दर्दनाक सड़क हादसाः चुट्टुपालु घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 12:27 PM (IST)

रामगढ़ः झारखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर चुट्टुपालु घाटी में ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा रामगढ़ जिले का है, जहां पर सोमवार सुबह एक ट्रक जमशेदपुर से लोहा लादकर रामगढ़ की ओर आ रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर घुमावदार मोड़ के निकट रेलिंग तोड़ते हुए चुट्टुपालु घाटी में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक और सह चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर दोनों का क्षत-विक्षत शव लोहे के अंदर से निकाले। इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static