रिम्स में स्थायी निदेशक के साथ 222 नर्सों की होगी बहाली

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:38 PM (IST)

रांची: झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स कर्मियों की कमी को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इसमें स्थायी निदेशक की नियुक्ति के साथ 222 नर्सों और तृतीय एवं चतुर्थी श्रेणी के कर्मियों की नियुक्ति के लिए रिम्स के शासी परिषद ने मंजूरी दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में रिम्स शासी परिषद की एक बैठक का आयोजन हुआ। रिम्स शासी परिषद ने स्थायी निदेशक के पद नियुक्ति से लेकर नर्सों और तृतीय-चतुर्थ वर्ग के खाली पदों को भरने की स्वीकृति दी है।

रिम्स शासी परिषद के अहम फैसले

स्थायी निदेशक के पद पर नियुक्त को स्वीकृति दी गई। 5 शव वाहन को खरीदने की स्वीकृति मिली। 222 स्थायी नर्सों की बहाली का फैसला लिया गया। तृतीय- चतुर्थ वर्ग के खाली पदों को दो महीने के भीतर भरा जाएगा। जिम का उपयोग प्रति व्यक्ति दो सौ रुपए शुल्क लेकर करने की अनुमति दी गई। किचन को अत्याधुनिक बनाने का निर्णय लिया गया। बरियातु थाना के लिए 50 डिसमिल जमीन आवंटित करने की अनुमति दी गई है। एम्स के तर्ज पर रिम्स के चिकित्सकों को भी सातवें वेतन का लाभ देने पर चर्चा हुई है।

prachi