Jharkhand Assembly Election 2019: चौथे चरण में 75% दागी और 27% करोड़पति प्रत्याशी

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 06:16 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 15 सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान है। चौथे चरण में 221 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। नॉमिनेशन और एफिडेविट के विश्लेषण पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, 221 में से 75 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं जबकि 60 उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह रिपोर्ट प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण कर तैयार की गई है।

भाजपा के 15 में से 8, झाविमो के 15 में से 7, बसपा के 13 में से 4 और आजसू के 12 में से 6 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 221 में से 48 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 4 उम्मीदवारों पर महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले दर्ज हैं। वहीं 2 प्रत्याशियों पर हत्या से संबंधित मामले, 16 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले और 3 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोष सिद्ध मामले घोषित किए हैं। 

वहीं करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में भाजपा के 15 में से 12, झाविमो के 15 में से 9, झामुमो के 8 में से 6, आजसू के 12 में से 5 और कांग्रेस के 6 में से 3 प्रत्याशी हैं। सिंदरी से सपा के प्रत्याशी हफीजुद्दीन अंसारी के पास सबसे ज्यादा 35.51 करोड़ की संपति है। दूसरे नंबर पर गिरिडीह से लोजपा के उपेंद्र कुमार शर्मा हैं। इनके पास 23.18 करोड़ की संपत्ति है।

वहीं तीसरे नंबर पर मधुपुर से आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण डे हैं। इनकी संपत्ति 13.40 करोड़ है। वहीं, देवघर से बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार बसंत कुमार आनंद ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। चौथे चरण में 113 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच है। 78 उम्मीदवार स्नातक या इससे ज्यादा पढ़े हैं। 28 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static