झारखंड विस चुनावः जांच में 20 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, चुनावी मैदान में बचे 279 प्रत्याशी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:37 AM (IST)

रांचीः झारखंड में विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए दाखिल पर्चों की हुई जांच में कुल 279 उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र सही पाए गए। जांच में 20 उम्मीदवारों का नामांकन पद रद्द किया गया। 

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, इस वर्ष 07 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गई। जांच के बाद कुल 279 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए।

बहरागोड़ा सीट के लिए 14, घाटशिला (सुरक्षित) के लिए 16, पोटका (सु) में 10, जुगसलाई (सु) में 10, जमशेदपुर पूर्व में 24, जमशेदपुर पश्चिम में 22, सरायकेला (सु) में सात, चाईबासा (सु) में 14, मझगांव (सु) में 17, जगन्नाथपुर (सु) में 14, मनोहरपुर (सु) में 15, चक्रधरपुर (सु) में 12, खरसावां (सु) में 19, तमाड़ (सु) में 17, तोरपा (सु) में 12, खूंटी (सु) में 14, मांडर (सु) में नौ, सिसई (सु) में 11, सिमडेगा (सु) में 13 और कोलिबेरा (सु) में नौ उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र सही पाए गए हैं।

दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नंवबर 2019 है। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। 30 नवंबर को पहले चरण और 20 दिसबंर को आखिरी चरण के तहत मतदान होंगे। 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

prachi