अज्ञात बीमारी का शिकार होने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 11:30 AM (IST)

रांची: झारखंड के जरमुंडी प्रखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे गांव में शोक का माहौल परस गया। एक अज्ञात बीमारी के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चे गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं। इस बीमारी का पता लगाने के लिए जिला व प्रखंडस्तरीय टीम गठित कर गांव में कैंप लगाकर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गांव की है। इस गांव में एक अज्ञात बिमारी फैलने से 3 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जांच के लिए जब उन्हें गांव के नजदीकी क्लिनीक में लेकर गए। वहां जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चों को पीलिया से पीड़ित बताया। इलाज के दौरान बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने अपने बच्चो को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

बता दें कि जब इस घटना की जानकारी सिविल सर्जन डॉ एके झा को मिली तो उन्होंने बीमारी का पता लगाने के लिए जिला व प्रखंडस्तरीय टीम गठित कर गांव में कैंप लगाकर जांच कर रहे हैं। शिविर में गांव के 40 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया है।
 

Ajay kumar