गुमला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 11:32 AM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में दो अलग-अलग स्थानों में रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना घाघरा थाना क्षेत्र के छोटा अजियातू की है, जबकि दूसरी घटना कसीरा पंचायत के कोइजारा गांव की है।

घाघरा थाना क्षेत्र के छोटा अजियातू में दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुए आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय गुलीना कुमारी व 60 वर्षीय मवजी उरांव की मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय रोशन उरांव घायल हो गया। घटना के बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गुलिना कुमारी 10 वर्ष एवम मवजी उरांव 60 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोशन उरांव 8 वर्ष खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

इसी दौरान दूसरी घटना जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर कसीरा पंचायत के कोइजारा गांव की है। जहां बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवदयाल गोप के बहन के 37 वर्षीय दामाद फूलचंद्र गोप की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई, जबकि उसके पिता, बेटी व बेटा घायल हो गए। घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक आनंद किशोर उरांव ने फूलचंद्र को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज जारी और खतरे से बाहर हैं।

Deepika Rajput