चाईबासाः नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों की आपसी मुठभेड़ में 3 ढेर, 1 घायल

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 04:32 PM (IST)

चाईबासाः झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्र में गुरूवार को सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीएलएफआई कमांडर चंपा दस्ते के मनमारू बेड़ा और केनताई के जंगल में छिपे होने की सूचना पर गुरूवार की सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस ने निकटवर्ती जंगल में तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जबकि एक अन्य घायल हो गया। सुरक्षाबलों की ओर से दिए गए मुंहतोड़ जवाब के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static