झारखंड में मिले CORONA VIRUS के 3 और संदिग्ध, जांच के लिए भेजे गए RIMS

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 01:14 PM (IST)

रांचीः झारखंड में कारोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 3 संदिग्धों को गुरुवार को राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया। जर्मनी से इस वर्ष 6 मार्च को रांची लौटी एक महिला और दो पुरुष को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में रिम्स में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, संदिग्धों के रक्त की जांच के लिए सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिसीज (एनआईसीईडी) कोलकाता भेजा गया है। रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि तीनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि 3 दिन बाद मरीजों के रक्त के नमूने की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 17 संदिग्धों के खून के नमूने को जांच के लिया जा चुका है। इनमें से 14 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में किसी भी मरीज में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Ajay kumar