कर्मा पर्व पर तालाब में नहाने गए 3 लोगों की डूबने से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 04:48 PM (IST)

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। इसी बीच मृतकों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के बुधवाचक पंचायत के खंजरिचक गांव का है। कर्मा पर्व के 'नहाय खाय' के दिन गांव के बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इसी क्रम में सोनी देवी, निशु कुमारी और राजकुमारी नहाते समय गहरे पानी में चली गई जिसको देखकर वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और उन्होंने तीनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोेषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

prachi