अनियंत्रित होकर पलटी गुमला से छत्तीसगढ़ जा रही बस, 3 की मौत, अन्य 20 गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:13 PM (IST)

गुमलाः झारखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर निजी बस के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा गुमला जिले का है, जहां पर पुसो गांव के लगभग 35 लोग एक निजी बस में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसी बीच मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे गुमला-छत्तीसगढ़ मार्ग पर एसआर पेट्रोल पंप के पास चालक ने संतुलन खो दिया, जिसके बाद बस सड़क के दायी और एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। इस दुर्घटना में लगभग 24 लोग घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला।

बता दें कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही बस का चालक, एक वृद्ध महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त दुर्घटना में घायल कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static