BJP प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी की प्रचार गाड़ी से बरामद हुए 30 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 06:39 PM (IST)

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी बहुत सतर्क नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान भाजपा विधायक की प्रचार गाड़ी से 30 लाख रुपए बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, चैनपुर थानाक्षेत्र में गढ़वा के विधायक और भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी की प्रचार गाड़ी से पुलिस ने 30 लाख रुपए बरामद किए। भाजपा विधायक की गाड़ी से इतनी बड़ी रकम प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन और आगे की कार्रवाही में जुट गई है।

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 5 चरणों में करवाए जाएंगे। 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। 12 दिसंबर को तीसरे चरण में 17 सीटों, 16 दिसंबर को चौथे चरण में 15 सीटों पर और 20 दिसंबर को आखिरी चरण में 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static