दुमका में स्कूलों के 39 बच्चे और 3 अध्यापक कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 02:49 PM (IST)

दुमकाः झारखंड के दुमका जिला के जामा प्रखंड के जरमुंडी, दुमका तथा शिकारीपाड़ा प्रखंड के 39 छात्र बच्चे और 3 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़ी संख्या में 11 से 18 वर्ष के 34 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि जामा के अलावा जरमुंडी, दुमका और शिकारीपाड़ा प्रखंड के भी 6 से 14 आयुवर्ग के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें मिलाकर एक दिन में 39 बच्चे जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं इनमें से अधिकांश आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए हैं। सरकार ने इन विद्यालयों में अन्य लोगों की भी कोरोना जांच करवाने के आदेश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static