झारखंड विस चुनावः पांचवें चरण में स्क्रूटनी के बाद 44 नामांकन रद्द, मैदान में बचे 246 उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 01:51 PM (IST)

रांची: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। पहले चरण के तहत 30 नवंबर को मतदान हुए। चुनावों के मद्देनजर पांचवें चरण के नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें 44 नामांकन रद्द हो गए हैं। वहीं अब 246 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में शेष बच गए हैं।

जानकारी के अनुसार, स्क्रूटनी में राजमहल सीट से एक, बरहेट सीट से तीन, पाकुड़ से एक, महेशपुर से दो, शिकारीपाड़ा से दो, दुमका से तीन, जामा से छह, जरमुंडी से एक, नाला से पांच, जामताड़ा से दो, सारठ से दो, पोड़ेयाहाट से दो, गोड्डा से दस और महगामा से चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया।

बता दें कि पांचवें चरण के तहत 6 दिसंबर तक नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है। वहीं पांचवे चरण के चुनाव 20 दिसंबर को 16 सीटों पर करवाए जाएंगे। 23 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणामों का ऐलान किया जाएगा।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static