स्पेशल ट्रेन से बोकारो पहुंचे 459 प्रवासी श्रमिक, चेहरों पर दिखी खुशी

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 12:28 PM (IST)

बोकारोः झारखंड में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। पहले भी कई स्पेशल ट्रेनों की सहायता से कई यात्री अपने घर लौटे हैं। इसी क्रम में कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से केरल के कन्नूर में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर समेत अन्य बुधवार को विशेष ट्रेन से गृह राज्य झारखंड पहुंच गए।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि विशेष ट्रेन से बोकारो पहुंचे। इसके बाद सभी मजदूरों को मेडिकल टीम ने स्कैनिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी को उनके जिले के वाहनों में बैठा कर रवाना किया गया। बोकारो पहुंचे 459 प्रवासी मजदूर एवं अन्य लोगों को बसों से उनके जिलों के लिए भेजा गया।

बता दें कि सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचकर बेहद खुश थे। उन्होंने बताया कि केरल में लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ था लेकिन अब वह अपने घर आकर खुश हैं। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।

Edited By

Diksha kanojia