झारखंड में अब तक 50 हजार मजदूरों की हुई घर वापसी, 56 ट्रेनों की सूची जारी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 02:16 PM (IST)

 

रांचीः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के वापिस आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में झारखंड में भी अब तक 44 ट्रेनों से लगभग 50 हजार मजदूर वापस घर लौट चुके हैं। वहीं रेलवे विभाग के द्वारा आगे की 56 ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

परिवहन सचिव के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बस के माध्यम से लगभग 30 हजार लोग राज्य में वापस आ चुके हैं। साथ ही 44 ट्रेनें विभिन्न राज्यों से झारखंड आई हैं और 56 ट्रेनें आगे का शेड्यूल जारी हैं।

वहीं अभी तक 50,028 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से राज्य में वापस आ चुके हैं। राज्य में निजी वाहनों से भी आवागमन के लिए पास जारी किए गए हैं। अभी तक कुल 1,04,403 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 95 प्रतिशत आवेदनों पर विचार कर कार्रवाई की गई है।

बता दें कि इन सभी कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है। स्टेशन पर पहुंचते ही मेडिकल जांच के बाद उन्हें उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

Nitika