रेल सेवाओं में सुधार को लेकर जीएम के साथ 6 सांसदों की बैठक, डीसी रेल लाइन पर मांगेंगे जवाब

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 02:09 PM (IST)

धनबादः झारखंड के धनबाद मंडल में रेल सेवाओं में सुधार और संसदीय क्षेत्रों में रेल के विकास को लेकर गुरुवार को बैठक की जा रही है। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी लोकसभा के छह सांसदों के साथ यह बैठक कर रहे हैं। 

धनबाद के सांसद पीएन गिरिडीह, सांसद रबिंदर पांडेय, कोडरमा के सांसद रबिंदर राय पलामू, सांसद बीड़ी राम, गया सांसद हरी मांझी तथा रांची के सांसद राम टहल चौधरी बैठक में शामिल हुए हैं।

इस बैठक में खास तौर पर धनबाद चंद्रपुरा रेललाइन को लेकर तथा धनबाद से छीनी गई 21 जोड़ी ट्रेन पर चर्चा की जा रही है। इसके अतिरिक्त बैठक में धनबाद चंद्रपुरा डीसी रेललाइन को लेकर अब तक की कार्रवाई से जुड़े जवाब मांगे जाएंगे। 

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कोयला सचिव मौजूदा लाइन पर परिचालन शुरू करने को कहा था। रेल जीएम ने दौरे के बाद रेल मंत्रालय को रिपोर्ट पेश कर मालगाड़ी के परिचालन को हरी झंडी दे दी थी लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया था। 

prachi