8वीं बोर्ड की परीक्षा हो सकती है रद्द, 2019 में होने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 04:19 PM (IST)

झारखंडः राज्य में 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा लेने के फैसले को बदला जा सकता है। 2019 में बोर्ड की परीक्षा करवाने की संभावना जताई जा रही है। इस बदलाव का कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा की तैयारियों को पूरा ना कर पाना है। 

जानकारी के अनुसार 8वीं बोर्ड के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है जबकि इसकी तैयारियां काफी पहले से करनी पड़ती है। 

शिक्षा सचिव आराधना पटनायक का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए 8वीं बोर्ड की परीक्षा शुरु करने का निर्णय लिया गया था। परीक्षा का अंतिम निर्णय सरकार और जैक द्वारा जल्द ही लिया जाएगा।