Jharkhand Assembly Election 2019: एक नजर Madhupur Assembly Seat पर

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 12:41 PM (IST)

रांचीः झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। चौथे चरण के तहत 16 दिसंबर को 15 सीटों पर मतदान करवाए जाएंगे। वह 15 सीटें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा हैं। इस खबर में हम आपको मधुपुर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक मधुपुर विधानसभा सीट है। देवघर ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद अगर बात करें विधानसभा चुनाव के बारे में तो साल 2005 में इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार विधायक चुने गए जबकि 2009 में यह सीट जेएमएम के खाते में गई और हुसैन अंसारी विधायक चुने गए तो वहीं 2014 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने कब्जा जमाया और राज पलिवार विधायक बने। इस बार भी बीजेपी ने राज पलिवार को ही मैदान में उतारा है तो जेएमएम ने एक बार फिर से हुसैन अंसारी को मैदान में उतारा है। वहीं जेवीएम न सहीम खान पर दांव लगाया है।
PunjabKesari
साल 2019 में हो रहे चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीट पर कुल 3 लाख 3 हजार 348 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 61 हजार 430 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 41 हजार 918 है।
PunjabKesari
एक नजर 2014 विधानसभा चुनावों के नतीजों पर
साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार ने जेएमएम के हुसैन अंसारी को 6 हजार 884 वोटों से हराकर अपना परचम लहराया था। राज पलिवार को कुल 74 हजार 325 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के हुसैन अंसारी को कुल 67 हजार 441 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेवीएम के सहीम खान को कुल 25 हजार 756 वोट मिले थे।
PunjabKesari
एक नजर 2009 विधानसभा चुनावों के नतीजों पर
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जेएमएम के हुसैन अंसारी ने जेवीएम के शिवदत्त शर्मा को 20 हजार 468 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। हुसैन अंसारी को कुल 47 हजार 880 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेवीएम के शिवदत्त शर्मा को कुल 27 हजार 412 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अभिषेक आनंद झा को 26 हजार 915 वोटों से संतोष करना पड़ा था।
PunjabKesari
एक नजर 2005 विधानसभा चुनावों के नतीजों पर
वहीं साल 2005 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार ने जेएमएम के हुसैन अंसारी को 6 हजार 667 मतों से शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया था। राज पलिवार को कुल 48 हजार 756 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे हुसैन अंसारी को 42 हजार 89 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे आरजेडी के सहीम खान को 25 हजार 506 वोट मिले थे।

झारखंड बनने के बाद इस सीट पर हुए विधानसभा चुनाव परिणामों का विश्लेषण करें तो इस सीट पर दो बार बीजेपी और एक बार जेएमएम का कब्जा कभी रहा है हालांकि महागठबंधन होने की वजह से जेएमएम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static