Jharkhand Assembly Election 2019: एक नजर Majhgaon (ST) Assembly सीट पर

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 12:12 PM (IST)

रांचीः झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। दूसरे चरण के तहत 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान करवाए जाएंगे। वह 20 सीटें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, प. जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधारपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा हैं। इस खबर में हम आपको मझगांव (एसटी) विधानसभा सीट के बार में बताने जा रहे हैं।

मझगांव प्राकृतिक रुप से संपन्न इलाका है जहां वनों में पाई जाने वाले औषधीय वनस्पतियों के लिए भी काफी मशहूर है और इसके साथ ही राजनीति के लिए भी यह भूमि जेएमएम और बीजेपी के लिए चुनाव का अखाड़ा बना रही है। पश्चिम सिंहभूम जिले के तहत आने वाली मझगांव विधानसभा सीट पर 2005 में जेएमएम ने बाजी मारी और निरल पूर्ति विधायक बने। 2009 में बीजेपी ने तख्ता पलट किया और बरकुंवर गगराई विधायक बने लेकिन बीजेपी को 2014 में जेएमएम ने फिर मात दे दी और एक बार फिर निरल पूर्ति विधायक बने जो निवर्तमान विधायक हैं।

विधान सभा क्षेत्र जिला
मझगांव (एसटी) पश्चिम सिंहभूम


2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मझगांव (एसटी) सीट पर 1 लाख 90 हजार 850 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरूष मतदाताओं की 93 हजार 338 है जबकि महिला वोटरों की संख्या 97 हजार 512 है।

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
मझगांव विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में जेएमएम के निरल पूर्ति विधायक चुने गए। निरल पूर्ति को 45 हजार 272 वोट मिले। दूसरे नंबर पर जेबीएसपी की के मधू रहीं, जिन्हें 34 हजार 90 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के बरकुंवर गगराई रहे। बरकुंवर गगराई को 28 हजार 969 वोट मिले थे।

एक नजर 2009 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2009 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बरकुंवर गगराई विधायक चुने गए। बरकुंवर गगराई को 34 हजार 534 वोट मिले थे। उधर जेएमएम के निरल पूर्ति 24 हजार 644 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिल कुमार रहे। अनिल कुमार को 9 हजार 416 वोट मिले थे।

एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2005 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के निरल पूर्ति को जनता ने विधायक चुना। निरल को 38 हजार 827 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी के बरकुंवर गगराई रहे। बरकुंवर गगराई को 33 हजार 626 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर आरजेडी के गोबरधन रहे, जिन्हें 4 हजार 6 वोट मिले थे।

Nitika