Jharkhand Assembly Election 2019: एक नजर Ghatsila Assembly सीट पर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 04:57 PM (IST)

रांचीः झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। दूसरे चरण के तहत 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान करवाए जाएंगे। वह 20 सीटें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, प. जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधारपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा हैं। इस खबर में हम आपको घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं।

घाटशिला, जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है जो कि सुवर्नरेखा नदी के किनारे पर बसे होने के कारण बेहद उपजाऊ है। यहां चावल, गेहूं समेत कई फसलों की अच्‍छी पैदावार होती है। घाटशिला का एक बड़ा हिस्सा वन से घिरा होने के चलते बेहद मनोरम लगता है। घाटशिला क्षेत्र आजादी से पहले धलभम सल्‍तनत का मुख्‍यालय था। यहां का इस क्षेत्र का रनकिनी मंदिर लोगों की आस्‍था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मंदिर देखने में काफी भव्य है।

पूर्वी सिंहभूम यानि जमशेदपुर जिले में आने वाली घाटशिला सीट राजनीति नजरिए से काफी खास है। 2005 में यहां हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप कुमार बालमुचू भारी मतों के साथ जीते और विधायक चुने गए। इसके बाद 2009 के चुनाव मे यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1192 मतों से हराकर कुर्सी पर अपने नाम कर ली। दोनों ही विधानसभा चुनावों में बीजेपी कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन 2014 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के लक्ष्‍मन टुडू ने कमाल कर दिखाया और अब तक के विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा 52 हजार 506 वोटों के साथ जीत हासिल की और विधायक बने। बीजेपी के लिए ये एक बेहतरीन जीत थी।
PunjabKesari

विधान सभा क्षेत्र जिला
घाटशिला (एसटी) जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) 
 

PunjabKesari
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में घाटशिला (एसटी) सीट पर कुल 2 लाख 39 हजार 678 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 805 है जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 19 हजार 873 है।
PunjabKesari
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
घाटशिला विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में बीजेपी का खाता खुला और लक्ष्मण टुडू विधायक चुने गए। लक्ष्मण टुडू को 52,506 वोट मिले। दूसरे नंबर पर जेएमएम के रामदास सोरेन रहे जिन्हें 46,103 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस की सिंड्रेला बालमुचू रहीं। सिंड्रेला को 36,672 वोट मिले थे।
PunjabKesari
एक नजर 2009 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2009 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के रामदास सोरेन ने बाजी मारी और विधायक चुने गए। रामदास सोरेन को 38,283 वोट मिले थे। उधर कांग्रेस के प्रदीप कुमार 37,091 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर बीजेपी के सूर्य सिंह रहे। सूर्य सिंह को 28,561 वोट मिले थे।
PunjabKesari
एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2005 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप कुमार को जनता ने विधायक चुना। प्रदीप कुमार को 50,939 वोट मिले। दूसरे नंबर पर निर्दलीय रामदास सोरेन रहे। रामदास सोरेन को 34,489 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बीजेपी के रामदास हांसदा रहे जिन्हें 21,352 वोट मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static