अनोखी पहलः आधार कार्ड नहीं तो शुरू किया अभियान, राशन के लिए इकट्ठा कर रहे चंदा

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 01:32 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर खूंटी ज़िले के बुरूडीह गांव में स्थानीय लोगों ने एक अनोखी पहल की है। जिन लोगों का नाम मुफ्त राशन की लिस्ट से काट दिया गया है, उनको राशन उपलब्ध करवाने के लिए गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करना शुरु किया है। 

बुरूडीह गांव के वार्ड सदस्य लेबारा टूटी का कहना है कि हमारे गांव में बहुत से घर ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। हम लोग गांव के गरीब लोगों को थोड़ा-थोड़ा राशन जमा करके देते हैं।

खाद्य मंत्रालय ने झारखंड में भुखमरी के बढ़ते मामले देखते हुए राज्य सरकारों को नया दिशा-निर्देश जारी किया है। नए आदेशों के अनुसार, आधार कार्ड राशन प्राप्त करने के  लिए जरुरी नहीं होगा। 

बता दें कि यह पहल झारखंड में भूख से पिछले कुछ हफ्तों में हुई तीन मौतों को देखते हुए की गई। राज्य के लाखों गरीब लोगों का नाम राशन की लिस्ट से हटाया दिया है जिसकी वजह से कई परिवार भूख से तड़प रहे हैं।