ACB की टीम ने सहायक अवर निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 01:48 PM (IST)

देवघरः झारखंड में देवघर जिले में पथरौल थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक शम्भू यादव को गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) दुमका की टीम ने दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पथरौल थाना क्षेत्र के बधनाडीह गांव निवासी चंदन यादव ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पथरौल थाना के सहायक अवर निरीक्षक शम्भू यादव ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करने के एवज में उनसे पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की है।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि मामले के सत्यापन के दौरान आरोप सत्य पाए जाने के बाद ब्यूरो की एक विशेष टीम का गठन किया गया। शंभू यादव बतौर रिश्वत दो हजार रुपए जब परिवादी चंदन यादव से ले रहा था तभी दुमका एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static