ACB की टीम ने पंचायत सचिव और मुखिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 02:41 PM (IST)

गिरिडीहः झारखंड में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जरमुने पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया को रिश्वत लेते गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बगोदर थाना क्षेत्र निवासी और संवेदक ललित कुमार पासवान ने लिखित आवेदन देकर सूचना दी थी कि उन्हें जिले के जरमुने पश्चिम ग्राम पंचायत के सोनतुरपी गांव में योजना के तहत सड़क बनाने का काम मिला था जिसकी राशि 3,65,800 रुपए थी। उक्त राशि में से 18 जुलाई 2019 को दो लाख रुपए तथा 19 जुलाई 2019 को एक लाख रुपए का चेक पंचायत सचिव तथा मुखिया के संयुक्त हस्ताक्षर से मिल चुका है।

बता दें कि अंतिम भुगतान के बदले पंचायत सचिव अवधेश यादव ने दस हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि यह रकम उक्त पंचायत के मुखिया शंकर कुमार पटेल को देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static