ACB करेगी सहकारी बैंक में घोटाले की जांच, हेमंत सोरेन ने दिया आदेश

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:48 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य सहकारी बैंक में वित्तीय अनियमितता, सरकारी राशि का गबन एवं दुरुपयोग करने के मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कराने का आदेश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ने झारखंड राज्य सहकारी बैंक की रांची और सरायकेला शाखा में गबन का मामला सामने आने पर तत्कालीन निबंधक, सहयोग समितियां औऱ विभागीय सचिव के संयुक्त जांच दल का गठन किया था। दल ने मामले में दोषी पदाधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

वहीं इस मामले में तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी (चाईबासा) लाल मनोज नाथ शाहदेव और तत्कालीन महाप्रबंधक (झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड) जयदेव प्रसाद सिंह और तत्कालीन प्रबंध निदेशक (देवघर-जामताड़ा सहकारी बैंक) राम कुमार प्रसाद को निलंबित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static