दुमका के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए की गई अतिरिक्त व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 02:04 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले में कोराना संक्रमित मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से दुमका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अतिरिक्त मोहुलपहाडी क्रिस्चियन अस्पताल में एक सौ शय्या की व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित मोहुलपहाड़ी क्रिस्चियन अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के लिए बनाये गए आइसोलेशन वाडर् का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। सुश्री राजेश्वरी ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल चिन्हित किया गया है।

वहीं इसके अतिरिक्त बेड की आवश्यकता पड़ने की स्थिति में संक्रमित मरीजों के लिए मोहुलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल का उपयोग किया जाएगा। इस अस्पताल में करीब 100 बेड की व्यवस्था है।अस्पताल में कोरोना के सकारात्मक मरीजों के लिए अलग सेक्शन बनाया जाएगा एवं संदिग्धों के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static