पिता का भाजपा नेता होना बेटे को पड़ा महंगा, प्रशासन ने छात्र को स्कूल से निकाला

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 02:07 PM (IST)

धनबाद: पिता का भाजपा नेता होना एक स्कूल छात्र को उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसे यह कहकर स्कूल से निकाल दिया गया कि वह एक भाजपा नेता का बेटा है। यह मामला झारखंड के धनबाद जिले का है। इस मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक का कहना है कि मामले की उचित जांच की जाएगी अगर स्कूल प्रशासन पर लगे आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

छात्र के पिता सैय्यद महताब आलम का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले आजाद नगर स्थित एक निजी स्कूल में अपने बेटे का दाखिला नर्सरी कक्षा में करवाया था। कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने बच्चे को स्कूल से निकाल दिया। 

पांडरपाला के रहने वाले आलम का कहना है कि जिस स्कूल में मैंने अपने बेटे का दाखिला करवा वह एक मुस्लिम स्कूल है। यह पता लगने पर कि वह भाजपा के स्थानीय नेता हैं  प्रशासन ने यह शर्मनाक कदम उठाया। स्कूल प्रशासन ने भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी बताकर उनके बच्चे को पढ़ाने से इनकार किया है।

वहीं इस पर स्कूल की प्राचार्या नाजनीन खान का कहना है कि बच्चे का नामांकन सेशन 2017-18 में किया गया था। परिजनों को 2018-19 सेशन में नामांकन के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने दाखिला नहीं करवाया।

prachi