5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पारा शिक्षकों ने आंदोलन किया तेज

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 05:04 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों ने 5 राज्यों में बीजेपी की हार के बाद कहा कि, अगर सरकार उनकी समान काम और समान वेतन की मांग नहीं मानती है तो इसके बाद हारने वालों की लिस्ट में झारखंड का नाम भी जुड़ जाएगा। पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगे नहीं मानती तो 70 हजार पारा शिक्षक एक साथ त्यागपत्र देंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

पांच विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार को देखते हुए पारा शिक्षकों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। गुरूवार को पारा शिक्षकों ने जमशेदपुर जिला शिक्षा अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। झारखंड में पारा शिक्षक पिछले एक महीने से सामान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले झारखंड स्थापना दिवस पर भी पारा शिक्षक प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दौरान पारा शिक्षकों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई थीं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई पारा शिक्षकों को हिरासत में भी लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static