अगस्ता वेस्टलैंड मामला: CM रघुवर दास का सोनिया-राहुल पर हमला, कांग्रेस को बताया भ्रष्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 02:57 PM (IST)

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से देश को दीमक की तरह जकड़ रखा है। चोर-चोर चिल्ला कर 'चोर मचाए शोर' वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगी हुई है।

रघुवर दास ने कहा मिशेल के आने के बाद कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है। मिशेल ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में 'मिसेज गांधी' का नाम लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन काल मे भ्रष्टाचार कर लोग विदेश भाग जाते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में उन्हें कानून के दायरे में लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जल, थल और नभ सभी क्षेत्रों में घोटाले करने का आरोप लगाया है। वीवीआईपी वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में कांग्रेस ने एचएचसीएल को दरकिनार किया। इटली की अदालत में 15 मिलियन डॉलर घूस लेने की बात सामने आई थी। रघुवर दास ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अब डील की सत्यता सामने आ रही है।


 

Deepika Rajput