आलमगीर आलम ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया समर्थन, कहा- इसके सिवा कोई रास्ता नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 11:10 AM (IST)

रांचीः राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन में वृद्धि की गई है। मंगलवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐलान किया गया कि पूरे देश में लॉकडाउल 3 मई तक बढाया जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने पीएम के इस निर्णय का समर्थन किया है।

जानकारी के अनुसार, मंत्री ने कहा कि इसके अलावा हमारे पास कोई और रास्ता भी नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रखने की योजना बना ली थी। वहीं उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हमारे राज्य के कई लोग काम के सिलसिले में दूसरे जिलों में गए हुए हैं और अब वे वहां फंस गए हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी दूसरे राज्य में झारखंड के मजदूरों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसके चलते राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि उन मजदूरों के खातों में 2-2 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static