टिकट कटने से नाराज BJP के पूर्व सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा, रांची से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 04:12 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी से रांची के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रांची से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है। वह 16 अप्रैल को पर्चा भरेंगे।

रामटहल चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को भेज दिया है।’’ चौधरी ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी की राज्य सरकार की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि टिकट काटने से पहले पार्टी ने चर्चा करना भी सही नहीं समझा।

PunjabKesari

रांची लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने युवा नेता संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रांची से 5 बार बीजेपी से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले रामटहल चौधरी का टिकट पार्टी ने इस बार काट दिया था।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static