रघुवरराज में भूख से एक और महिला की मौत, शव को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचा बेटा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 05:30 PM (IST)

चतराः झारखंड की रघुवर सरकार में मंगलवार को भूख से एक और मौत का मामला सामने आया है, जहां 10 दिनों से भूख के कारण महिला की मौत हो गई। इस घटना से राज्य सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला चतरा जिले के इटखोरी बाजार का है, जहां 10 दिनों से भूख के चलते मीना नाम की महिला ने अपना दम तोड़ दिया। बेटा मां के शव को कंधे पर लादकर अस्पताल में लाया। इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना एंबुलेंस सेवा को लेकर सरकार के बड़े-बड़े दावों पर भी सवाल खड़े करती है।

डॉक्टरों का कहना है कि महिला टीबी नामक बीमारी से ग्रसित थी। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, इसके बाद मौत का असली कारण पता चल पाएगा। बता दें कि इससे पहले भी एेसा ही एक मामला गिरिडीह में देखने को मिला है, जहां भूख के कारण 58 वर्षीय महिला ने अपना दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static