स्वच्छता ही सेवाः सीएम रघुवर दास की अपील- सफाई को जीवन शैली में करें शामिल

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 02:20 PM (IST)

रांचीः स्वच्छता अभियान के तहत शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़कों पर उतरे और उन्होंने जनता को सफाई अभियान के चलते जागरूक किया। सीएम ने कहा कि लोगों को अपनी सोच में स्वच्छता लाने की जरूरत है। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगर हम सफाई को अपनी कार्यशैली में शामिल कर लें तो सफाई के लिए किसी सरकारी एजेंसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रघुवर दास इस अभियान को आंदोलन का रूप देने के लिए सड़कों पर उतरे और दुकानदारों व जनता से मुलाकात कर सफाई रखने की अपील की। 

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static