अर्जुन मुंडा ने कैबिनेट बैठक में लिए गए 2 महत्वपूर्ण निर्णयों का किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:13 PM (IST)

 

रांचीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए 2 महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है, जिनमें सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती और सांसद विकास निधि को 2 वर्षों के लिए स्थगित करने का निर्णय शामिल है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती होगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ है। सरकार ने 2 वर्षों यानी वर्ष 2020-21 और 2021-22 तक के लिए सांसद निधि को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है।

वहीं अब प्रत्येक सांसद की 2 वर्ष की निधि यानी 10 करोड़ की राशि कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संसाधन जुटाने में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही निर्णय वर्तमान स्थितियों में राहत कार्यों के लिए मददगार होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static