रांची में बोले सेना प्रमुख बिपिन रावत- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद बहाल हो रही है शांत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 02:11 PM (IST)

रांची: भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति व्यवस्था बहाल हो रही है। आम जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए लगातार सेना लगी हुई है। वहां के लोगों की काफी हद तक परेशानी दूर हो रही है। लोग दिनचर्या के काम-काज व व्यवसाय के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। हर काम सामान्य तरीके से हो रहा है। अब घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं।

PunjabKesari

सेना प्रमुख जनरल रावत ने बुधवार काे झारखंड के रामगढ़ छावनी स्थित सैनिक प्रशिक्षण केंद्र पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैन्य प्रशिक्षण की गुणवक्ता को विकसित किया जा रहा है। यानी फौज की आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आधुनिक हथियार मंगवाए जा रहे हैं। हमारी सेना हर क्षेत्र में मजबूत है। निशान प्रदान समारोह को संबोधित करते हुए कहा पंजाब रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी एवं देश की सबसे बड़ी इंफैंट्री रजिमेंट है।

पंजाब रेजिमेंट के पास आजादी के पूर्व एवं बाद में युद्ध के क्षेत्र में बहादुरी केे बहुत से रिकॉर्ड कायम किए हैं। सेना प्रमुख ने 29 पंजाब व 30 पंजाब बटालियन की प्रस्तुत परेड की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों युवा प्लाटून अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए हर चुनाैतियों पर खरा उतरेगी।

PunjabKesari

इससे पहले सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत बुधवार की सुबह ठीक 9 बजे सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर स्थित किला हरि ड्रील स्क्वायर पहुंचे। उन्होंने सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर नरेंद्र चराग की अगुवाई में आयोजित कलर प्रेजेंटेशन परेड  का खुले जीप से निरीक्षण किया, और परेड की सलामी ली। झमाझम बारिश के बीच सेना प्रमुख विपिन रावत ने सैन्य परंपरा के साथ रेजिमेंट के नए निशान का विधिवत आदान-प्रदान किया।  सेना प्रमुख जनरल रावत दो दिनों तक  पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में रहेंगे। इस दौरान वे कई सैन्य  कार्यक्रम में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static