विधानसभा चुनाव: झारखंड में 26 नवंबर से PM मोदी शुरु कर सकते हैं प्रचार अभियान

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 04:54 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारियों शुरु कर दी है। बीजेपी प्रमुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 नवंबर से प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पीएम मोदी अगले सप्ताह से ही राज्य में प्रचार अभियान कर सकते हैं। झारखंड में उनकी 8 रैलियां कराने की तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी 1 दिन में 2 रैली कर सकते है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीखों की घोषणा होगी, वैसे ही कार्यक्रम शुरु हो जाएगा।

ज्ञात हो कि 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। 12 दिसंबर को तीसरे चरण में 17 सीटों, 16 दिसंबर को चौथे चरण में 15 सीटों पर और 20 दिसंबर को आखिरी चरण में 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।   

Ajay kumar