पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर झारखंड में 'अटल मोहल्ला क्लिनिक' की हुई शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 03:36 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर रांची में अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान भी शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत से शहरी क्षेत्र के गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। 25 सितंबर तक 100 क्लिनिक खोलने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में 15 जिलों में 25 क्लिनिक खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में रोगियों को इलाज के साथ-साथ दवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी। सुबह 8-10 और शाम 4-6 अटल क्लिनिक में डॉक्टर आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ही आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 23 सितंबर को जब आयुष्मान भारत के एक साल पूरे होंगे तो सभी लाभार्थियों के पास गोल्डन कार्ड जरुर हो।
 

prachi