BJP राज्यसभा सांसद समीर उरांव की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने किया पथराव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 02:41 PM (IST)

रांचीः झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हमले को लेकर इटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, राज्यसभा सांसद समीर उरांव सोमवार को भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गुमला से लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही समीर उरांव की गाड़ी इटकी थाना क्षेत्र के गढ़ गांव के पास पहुंची वहां अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक कर हमला किया। पत्थर ठीक पीछे गाड़ी की खिड़की के पास जाकर लगा।

इस हमले में सांसद बाल-बाल बच गए। वहां से निकलकर सांसद ने पेट्रोल पंप पर शरण ली और एसएसपी को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static