SP कार्यालय में लगी 'ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन', अब आम जनता भी होगी सेनेटाइज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 03:01 PM (IST)

रामगढ़ः कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सुरक्षा के दृष्टि को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है जो ऑटोमेटिक तरीके से अपने आप ऑन और ऑफ होती है।

जानकारी के अनुसार, अधीक्षक ने बताया कि मशीन के समीप हाथ जैसे ही पहुंचता है वैसे ही अपने आप हाथों को सैनिटाइज करता है। इसका विधिवत उद्घाटन रामगढ़ एसपी ऑफिस के बाहर एक दंपति के द्वारा की गई जो रामगढ़ एसपी कार्यालय न्याय के लिए पहुंचे थे उन्हीं के हाथों रामगढ़ एसपी ऑफिस में सैनिटाइजर मशीन का उसका विधिवत उद्घाटन किया गया।

अधीक्षक के कहा कि अब जो भी व्यक्ति रामगढ़ एसपी ऑफिस अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचेगा वह सबसे पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करेगा। उसके बाद ही अधिकारियों से मिल पाएगा सुरक्षा के दृष्टि से किया गया है जिससे संक्रमण न फैले।

Edited By

Diksha kanojia