आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना: रघुवर दास

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 11:12 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है और झारखंड में इसमें उल्लेखनीय काम हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों की इस योजना के क्रियान्वयन में भूमिका महत्वपूर्ण है। अस्पतालों की जो समस्या है, सरकार उनके निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के खर्च के लिए पैसे जरूरी है, लेकिन किसी गरीब की आह नहीं लेनी चाहिए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत के तहत मरीज के मामले में गलत बिलिंग नहीं होनी चाहिए। मरीज को क्वालिटी इलाज मिले, यही हमारा लक्ष्य है। निजी अस्पतालों की तरह ही सरकारी अस्पतालों ने भी अनुशासन रहे, इस दिशा में काम किया जा रहा है।

वहीं सीएम ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल का जाल बिछाना चाहती है। इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार 25 प्रतिशत तक की दर पर जमीन उपलब्ध करवाएगी। पीपीपी मोड पर भी अस्पताल खोलने वालों का स्वागत करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static