झारखंड सरकार कोई काम नहीं कर रही, केवल बहाने बना रही: बाबूलाल मरांडी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:03 AM (IST)

रांचीः भाजपा में अपनी पार्टी झाविमो का विलय करने वाले बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार कोई काम नहीं कर रही है। वह केवल बहाने बना रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को भाजपा में अपनी पार्टी के विलय के बाद बाबूलाल मंराडी पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यह आरोप लगाए। मरांडी ने कहा, यह सरकार केवल बहाने बना रही है, कोई काम नही कर रही। जबकि उसे चुनावों में जनता से किए अपने वायदों पर अमल करना चाहिए।

बता दें कि मरांडी ने पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की जांच कराने से संबंधित हेमंत सरकार की घोषणा पर कहा कि जांच कराने से सरकार को किसने रोका है, सरकार जिस स्तर पर चाहे उसे जांच करवानी चाहिए। वहीं भाजपा के एक नेता ने बताया कि मरांडी दिन में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत कि


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static