BJP में शामिल हो सकते हैं बाबूलाल मरांडी, मिल सकती है नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 02:53 PM (IST)

रांचीः झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं। संभव है कि खरमास के बाद बाबूलाल की ओर से इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। फिलहाल मरांडी विदेश दौरे पर हैं।

बाबूलाल मरांडी के करीबियों का कहना है कि वे निजी दौरे पर विदेश गए हैं। सूत्रों के अनुसार, बाबूलाल मरांडी 15 जनवरी को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बाबूलाल मरांडी ने पांच जनवरी को झाविमो की कार्यसमिति को भंग कर दिया था, तभी से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों ने ज्यादा जोर पकड़ लिया है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बाबूलाल को झारखंड में नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंप सकता है। भाजपा ने अब तक यह पद रिक्त रखा है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि खरमास के बाद ही भाजपा में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static