बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कहा- ट्विटर पर ही चल रही है सरकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 05:36 PM (IST)

रांचीः भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा ने रविवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और हाल ही में भाजपा में अपनी पार्टी विलय किए बाबूलाल मरांडी के आवास में जाकर उनका पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सिर्फ ट्विटर पर ही चल रही है।

इस अभिनंनद के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अभी चुनाव भी नहीं है लेकिन इतने प्यार से मैं अभिभूत हूं इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। वहीं उन्होंने मौजूदा हेमंत सरकार के कामकाज पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा 2 महीने बीत गए, लेकिन सरकार का कामकाज देखने को नहीं मिल रहा है। राज्य में लॉयन ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा है। उन्हंने पार्टी में 14 साल वापसी की है। इसी के साथ झामुमो का भाजपा में विलय भी हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static