लोकसभा चुनाव 2019ः कोडरमा सीट से महागठबंधन ने बाबूलाल मरांडी को बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 12:05 PM (IST)

रांचीः देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा रहा है। वहीं महागठबंधन ने कोडरमा लोकसभा सीट से बाबूलाल मरांडी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, झाविमो के प्रवक्ता सरोज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि झाविमो अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही गोड्डा सीट से झाविमो विधायक प्रदीप यादव को मैदान में उतारा गया है।

बता दें कि विपक्षी महागठबंधन के सीट बंटवारे के चलते जेवीएम के खाते में कोडरमा और गोड्डा 2 सीटें गई थी। इसके साथ ही कोडरमा में 6 मई और गोड्डा में 19 मई को चुनाव होंगे। गौरतलब है कि झारखंड में 14 सीटों पर 29 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होने हैं। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static