BHEL को मिला 11,700 करोड़ रुपए का ठेका

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 05:35 PM (IST)

रांचीः भारी बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(भेल) को झारखंड में ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए 11,700 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। 

भेल ने आज बताया कि इस ठेके के तहत उसे झारखंड में रामगढ़ के पतरातु में 33800 यानी 2,400 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करना है। उसने बताया कि एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम ने यह आर्डर दिया है।

कंपनी ने बताया कि उसे अब तक मिला यह दूसरा सबसे बड़ा आर्डर है। झारखंड में बिजली विकास कार्यक्रमों में भेल बड़ा साझीदार रहा है। भेल फिलहाल चतरा जिले में उत्तरी करनपुर ताप विद्युत संयंत्र में 660 मेगावाट की तीन इकाइयां स्थापित कर रही है।

इस परियोजना के लिए जरुरी मुख्य उपकरणों का निर्माण भेल के त्रिची, हरिद्वार, हैदराबाद, रानीपेट, भोपाल, बेंगलुरु और झांसी संयंत्रों में किया जायेगा जबकि संयंत्र निर्माण और स्थापना से जुड़ी गतिविधियों की जिम्मेदारी कंपनी के पश्चिमी क्षेत्र विभाग की होगी।