प्रशासन की बड़ी लापरवाही, करोड़ों का कोयला जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 06:58 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में प्रशासन की लापरवाही की वजह से आग लगने से कोयले एक बड़ा भंडार जलकर राख हो गया। जलकर राख हुए कोयले की कीमत करोडों में बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के बेरमो में लगी इस आग में प्रबंधन मात्र अपनी औपचारिक भूमिका निभाता नजर आ रहा है। कथारा वाशरी पीओ आरसी सिंह ने कहा कि कोयला भंडार में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि कोयला का भंडार लगभग 20 हजार टन रखा हुआ है।

बताया जा रहा है कि कोयला भंडार के नीचे पहले से आग लगी हुई थी और वहीं पर और कोयले का भंडारण किया जा रहा था। इससे प्रबंधन की लापरवाही साफतौर पर नजर आती है। कोयले में लगी आग को बुझाने के लिए नाममात्र की कोशिश प्रबंधन द्वारा की गई है। 

 

 

prachi