JVM विधायक का बड़ा बयान- भाजपा की ओर बढ़े JVM के कदम

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 05:56 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है वहीं कांग्रेस-राजद-जेएमएम गठबंधन ने चुनावों में जीत हासिल कर राज्य में अपनी सरकार बनाई है। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि झारखंड विकास मोर्चा(झाविमो) के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होंगे।

जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने भी इसको लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि जेवीएम के कदम भाजपा की ओर बढ़े हैं। ज्यादातर कार्यकर्ताओं की राय भी बनी है। बहुत जल्द इसकी तस्वीर हो जाएगी। दिउड़ी मंदिर में पूजा करने पहुंचे प्रदीप यादव ने यह बयान जारी किया।

पांच जनवरी को जेवीएम के प्रमुख मरांडी ने झाविमो कार्यसमिति भंग कर दी थी। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल बाबूलाल मरांडी रांची में नहीं हैं। रांची आते ही जेवीएम के भाजपा में शामिल होने की तिथि तय की जाएगी।

prachi