झारखंड पुलिस की बड़ी सफलता, NH-98 से 109 मवेशियों के साथ 13 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 04:39 PM (IST)

पलामू: झारखंड में पलामू जिला (Palamu district) की पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपी इंद्रजीत महथा (SP Inderjit Mehta) के निर्देश पर छतरपुर थाना पुलिस ने हरिहरगंज छतरपुर एनएच- 98 (Chhatarpur Police Station Hariharganj Chhatarpur NH-98) से तस्करी के ले जा रहे पशुओं से भरे तीन ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रकों से करीब 109 पशु बरामद किए हैं। वहीं मौके से 13 पशु तस्करों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

तस्करों के खिलाफ यह पूरी कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस विनीत कुमार (Trainee IPS Vineet Kumar) के नेतृत्व में की गई है। मामले की जानकारी देते हुए  प्रशिक्षु आईपीएस विनीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर वाहन चेकिंग शुरू की, जिसमें तीन ट्रकों से मवेशियों को बरामद किया गया। फिलहाल, ट्रकों को जब्त कर सभी पशु तस्करों  को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

prachi