सीएम ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर झारखण्डवासियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 12:46 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सभी झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज एक ऐसे महामानव ने जन्म लिया था जिसने दलितों और पिछड़ों के जीवन उद्धार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब स्वयं आजीवन संघर्ष करते रहें ताकि समाज में जो कुरीतियां हैं, उनको खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब की जीवनी का अध्ययन करना चाहिए जिससे हम उनके बताए रास्ते पर चल सकें। बाबा साहेब ने हमेशा ही पढ़ाई पर ध्यान दिया। बाबा साहेब का मानना था कि समाज की विभिन्नताओं को ज्ञान से ही खत्म किया जा सकता है।

रघुवर दास का कहना है कि झारखण्ड में भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उद्धार के लिए हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। गरीब और पिछड़ी जाति के लोगों तक योजनाएं हर हाल में पहुंचे इसलिए शनिवार को चतरा के एक दलित गांव से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

Punjab Kesari