BJP ने हेमंत सरकार पर युवाओं को ठगने का लगाया आरोप, कहा- रोजगार देने की बजाए...

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 02:12 PM (IST)

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की हेमंत सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया और कहा कि कोरोना संक्रमण काल में रोजगार देने की जगह प्रदेश सरकार रोजगार खत्म करने में लगी है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब केंद्र सरकार ने रोजगार बढ़ाने का संकल्प लिया है तो उस समय राज्य की हेमंत सोरेन सरकार लगातार रोजगार समाप्त करने पर उतारू है।

शाहदेव ने आगे कहा किराज्य सरकार ने अनुबंध पर रखे लेखा लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हजारों युवाओं की सेवाओं को 30 जून से समाप्त कर देने का आदेश दिया है। जबकि इस समय केंद्र यह कह रही है कि निजी संस्थानों से भी लोगों को नहीं निकालना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static