भाजपा की मांग- आर्थिक पैकेज का लाभ लेने के लिए कार्यदल का गठन करे हेमंत सरकार

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 12:37 PM (IST)

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केन्द्र सरकार की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार से एक कार्यदल का गठन करने की मांग की है।

दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आत्म निर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। इसे साकार करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास तेज हुए है। इसी बीच उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि केन्द्र सरकार की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज का लाभ उठाने के लिए एक कार्यदल का गठन किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा करके न सिर्फ गरीबों ,मजदूरों किसानों को तत्काल राहत पहुंचाया है बल्कि एक स्वावलम्बी और आत्म निर्भर गांव बनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने की पहल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static